Posted on

जोधपुर। गणतंत्र दिवस एवं स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए नगर निगम आयुक्त (दक्षिण) डॉ. अमित यादव ने मुख्य सफाई निरीक्षक व तकनीकी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वार्ड में कचरा संग्रहण पॉइंट को कम किया जाए और डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली टैक्सी प्रत्येक घर तक पहुंचे। इसके लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए। यदि वार्ड की मुख्य सडक़ों पर कचरा पड़ा रहता है तो निगम की छवि खराब होती है। ऐसे में सभी कचरा पॉइंट से नियमित रूप से कचरा उठाया जाए और कचरा पॉइंट कम से कम किए जा सकते हैं। वे स्वयं नियमित रूप से वार्डों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। वार्ड में देरी से पहुंचने वाले वाहनों के खिलाफ नियमानुसार जुर्माना राशि भी वसूलने के निर्देश दिए। दो कर्मचारी एपीओयादव ने बुधवार को शहर के वार्ड संख्या 67 में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 2 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिस पर दोनों सफाई कर्मचारियों को एपीओ करने के निर्देश दिए गए हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *