बाड़मेर. चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर एसपी के निर्देश पर बनाई गई स्पेशल टीम ने रेलवे कॉलोनी के एक आवास में दिसम्बर 2019 में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थानाधिकारी प्र्रेमप्रकाश के नेतृत्व में बनाई गई स्पेशल टीम ने अज्ञात आरोपी को नामजद करते हुए प्रकरण में शातिर अपराधी शिवदत्तसिंह पुत्र किशनसिंह निवासी पीलवा थाना लोहावट जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराया गया मोबाइल फोन बरामद किया है। वहीं अन्य बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है। आरोपी को पकडऩे वाली विशेष टीम में कोतवाली के उप निरीक्षक दुर्गाराम, हैड कांस्टेबल हरदान, कांस्टेबल भरतकुमार, रतनसिंह, मोहनलाल, राजकुमार, नरपतराम, मनीषकुमार, सदर पुलिस के हैड कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल पुखराज, भंवराराम, मेहाराम व डीसीआरबी के कांस्टेबल शिवरतन शामिल थे।
दस मामले दर्ज है आरोपी के खिलाफ
शातिर अपराधी के खिलाफ बाड़मेर सहित जोधपुर शहर व जिले के अन्य थानों में करीब 10 मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के मामले भी है।
Source: Barmer News