बाड़मेर. दस माह बाद अब लोग कह रहे है कि कोरोना से अब डरो ना। एेसा हो भी क्यों ना कोरोना की वैक्सीन जो बाड़मेर में पहुंच गई है। शनिवार को जिले के तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन कार्य शुरू होने के साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण आरम्भ हो गया है।
बाड़मेर के अलावा बालोतरा व बायतु में यह कार्य आरम्भ हुआ।
सीमावर्ती जिले बाड़मेर में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य आरम्भ हो चुका है। शनिवार इसकी विधिवत शुरुआत हुई। राजकीय अस्पताल बाड़मेर, नाहटा अस्पताल बालोतरा व सीएचसी बायतु में यह कार्य आरम्भ हुआ।
बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में टीकाकरण आरम्भ हुआ जिसमें प्रथम टीका पीएमओ डॉ.ऱाणुलाल खत्री एवं दूसरा टीका डॉ.पोहनी को लगवाया।
इस दौरान लोगों को इस बात की खुशी हुई की अब कोरोना से बचाव का उपाय मिल गया है। इस अवसर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, पंचायत समिति बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल, उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर आर सुथार, डॉ.नरेंद्र, विजयसिंह, प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खा सिंधी सहित कई अधिकारी एवं पैरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।
Source: Barmer News