Posted on

जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल में दोपहर करीब एक बजे टीकाकरण शुरू हुआ। सबसे पहले मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ जीएल मीणा, उनके बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ एमके आसेरी और फिर सीएमएचओ डॉ बलवंत मंडा ने खुशी-खुशी टीका लगाया। टीका लगाने को लेकर यहां डॉक्टरों नर्सिंग कर्मियों और पैरामेडिकल स्टाफ की भीड़ लगी हुई थी। इन तीनों के टीका लगाने के बाद नर्सिंग कर्मी और डॉक्टर एक कतार में लग गए। वैक्सीनेटर करीब एक मिनट एक स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगा रही थी। यहां पहले दिन 103 स्वास्थ्य कर्मियों के टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें फिजीशियन डॉ श्याम माथुर, डॉ नवीन किशोरिया, डॉ जयराम रावतानी, डॉ पीके खत्री, डॉ विकास राजपुरोहित, डॉ राजश्री बेहरा, डॉ रीटा मीणा सहित 20 डॉक्टर शामिल थे। टीकाकरण की कतार में आज डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी व पैरामेडिकल स्टाफ सभी एक लाइन में थे। यहां जैसे मेले सा माहौल था। यहां मीडिया कर्मियों की भी भारी भीड़ थी।
………………………………….

परिवार ने उत्साहित किया, टीका लगाओ
मैं ही नहीं मेरा परिवार भी मेरे को टीका लगाने को लेकर उत्साहित था। अब मैं दुगुने जोश के साथ काम कर सकूंगा। जहां तक टीके के साइड इफेक्ट की बात है, ऐसा खास कुछ नहीं है। लोगों को भी घबराना नहीं चाहिए।
– डॉ पीके खत्री, माइक्रोबायोलॉजी विभाग

27 साल से टीका लगा रही हूं
मैं पिछले 27 साल से टीका लगा रही है। अपनी जिंदगी में पहली बार ऐसी बीमारी देखी है और टीके के प्रति जबरदस्त उत्साह भी। बस टीकाअलग है, बाकी तरीका वही है। यहां टीकाकरण प्रभारी बनकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।
– सरस्वती चांदौरा, एएनएम व वेक्सीनेटर

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *