Posted on

बाड़मेर. गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन, कृषि, सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी ने सुबह 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
हरीश चौधरी ने 72वें गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने देश के संविधान को अंगीकृत किया था।

आज का दिन हमे लोकतांत्रिक आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि संविधान निर्माताओं की कल्पना के अनुरूप देश चले और आगे बढ़े।
उन्होने कहा कि वर्ष 2020 हमारे लिए कोरोना महामारी एवं टिड्डी प्रकोप जैसी आपदाओं के कारण चुनौतीपूर्ण रहा। बाड़मेर विकास के क्षेत्र में दुनिया के सामने मॉडल के रूप में उभरा है। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिला निरन्तर आगे बढ़ रहा है, यहां पिछले 2 वर्षो में रिफाइनरी का कार्य त्वरित गति से हो रहा है वहीं जल संरक्षण के तहत एक लाख टांकों का निर्माण हुआ है। उन्होने कहा कि 1991-92 से वर्ष 2018 में जिले में प्रति व्यक्ति आय 28 गुणा बढकर 5019 से1,40,102 रुपए हुई।
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी. के दल परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा रा’यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद अन्तरराष्ट्रीस ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार की ओर से कोरोना जन जागरूकता गीत‘‘ भारत आगे आया है, कोरोना वैक्सीन लाया है‘‘ प्रस्तुत किया गया। इसके बाद पी.जी. कॉलेज बाडमेर और उजास संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा बारह मासा नृत्य गीत के जरिए विभिन्न धर्म एवं सम्प्रदायों द्वारा वर्ष पर्यन्त मनाए जाने वाले त्यौहारों की झलकियां प्रस्तुत की। इसी कड़ी में अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ‘‘ए मेरे वतन के लोगों …‘‘ की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री चौधरी द्वारा जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार गाजी खां एण्ड पार्टी द्वारा लोक गीत तथा गोपा खां एण्ड पार्टी द्वारा कालबेलिया लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मुख्य समारोह के दौरान कोरोना महामारी पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों तथां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रात: कालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ।
समारोह में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, उप सभापति सुरतान सिंह, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, फतेह खां, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान समेत पुलिस, प्रशासन, बीएसएफ, सेना, वायुसेना, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *