पुलिस कमिश्नर ने थाने में दाल-रोटी खाई
– पुलिस स्टेशन झंवर का निरीक्षण कर दिए अपराध नियंत्रण के निर्देश
जोधपुर.
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने शुक्रवार को पुलिस स्टेशन झंवर का निरीक्षण कर अपराध नियंत्रण के लिए जरूरी निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन व पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आलोक श्रीवास्तव ने अन्य अधिकारी व जवानों के साथ मैस के भोजन से लंच भी किया।
थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर दोपहर में थाने का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने का भवन, कार्यालय, मालखाना, क्राइम रिकॉर्ड, स्टाफ व बैरिक और मैस का जायजा लिया। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आलोक श्रीवास्तव के साथ उन्होंने थाने के अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी ली। अपराध नियंत्रण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, डीसीपी आलोक श्रीवास्तव, एडीसीपी (पश्चिम) हरफूलसिंह व एसीपी (मांगीलाल), प्रशिक्षु आरपीएस शालिनी बजाज ने थानाधिकारी व जवानों के साथ थाने की मैस में बनी दाल रोटी खाईं।
Source: Jodhpur