Posted on

बालोतरा. शहर में आयोजित जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को विभिन्न मैच हुए। इसमें खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। नगर में बड़े स्तर पर आयोजित डे-नाइट क्रिकेट मैच को देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उमड़ रहे हैं। इससे मेला सा माहौल है।

यहां सुबह नौ बजे शुरू हुए मैच से लेकर देर रात तक इसके जारी रहने पर हजारों खेल प्रेमी मैदान में मौजूद रहे। इन्होंने खेल का भरपूर आनंद उठाया।

तनसुख नाहटा बालोतरा ने बताया कि इस दिन खेले गए मैच में मोहन विजय विनर्स ने तातेड़ टाइगर्स को, किरण किंग्स टीम ने नाहटा एडवरटाईजर्स टीम को, राहुल राकर्स टीम ने महादेव कोबराज टीम को, माताजी मारबल्स टीम ने एम छाजेड़ वारियर्स टीम को, भाईजी वाला चैम्पियन टीम ने न्यू अंबिका टीम को, राज रॉयल्स टीम ने लालजी वाला लॉयन्स टीम को पराजित किया। देर रात तक चले आयोजन में नरेश पाटोदी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन व खेल प्रेमी मौजूद थे।

प्रतियोगिता सम्पन्न

बालोतरा. नगर के महात्मा ज्योति बा फूले स्टेडियम में जीनगर समाज विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को सम्पन्न हुई।

खेलकूद संयोजक राधेश्याम व्यास ने बताया क्रिकेट सीनियर वर्ग में कप्तान नरेश चितारा टीम प्रथम व जूनियर वर्ग में कप्तान करन चितारा की टीम विजयी रही। इस अवसर पर गौतम तंवर, पृथ्वीराज चौहान, महेंद्र व्यास, भरत जीनगर राहुल गोयल आदि मौजूद थे।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *