Posted on

जोधपुर. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सोमवार को सीए अंतिम वर्ष परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जोधपुर से करीब 21 प्रतिशत परीक्षार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बने हैं। नवंबर-2020 में आयोजित परीक्षा में जोधपुर से कुल 552 परीक्षार्थी बैठे। इसमें से करीब 115 सीए बनने में कामयाब रहे। हालांकि इस बार जोधपुर को मेरिट में कोई स्थान प्राप्त नहीं हुआ। उधर अखिल भारतीय स्तर पर केवल 10 फीसदी परीक्षा परिणाम ही रहने की संभावना है।

कोविड-19 के कारण नवंबर में हुई परीक्षा में आधे परीक्षार्थी ही शामिल हुए थे। कोविड-19 से प्रभावित छात्र-छात्राओं के लिए आईसीएआई ने ऑप्ट आउट का विकल्प दिया था। ऑप्ट आउट की परीक्षाएं हाल ही में 21 जनवरी से शुरू हुई हैं जो 6 फरवरी तक चलेगी। इसका परिणाम अलग से जारी किया जाएगा। जोधपुर से हर साल करीब 1500 से 2000 छात्र-छात्राएं सीए अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठते हैं लेकिन इस बार कोरोना और ऑप्ट आउट विकल्प के कारण 552 परीक्षार्थी ही शामिल हुए।

ओल्ड स्कीम में 34 में से केवल 2 पास
आईसीएआई जोधपुर चेप्टर के अध्यक्ष सुरेंद्र लुणावत ने बताया कि सीए अंतिम वर्ष ओल्ड कोर्स दोनों ग्रुप में बैठने वाले 34 परीक्षार्थी में से केवल दो जने पास हुए। इसमें से एक ने प्रथम ग्रुप और दो ने दूसरा ग्रुप पास किया। केवल प्रथम ग्रुप देने वाले 47 परीक्षार्थी में से 9 और केवल द्वितीय ग्रुप में बैठने वाले 95 में से 36 जने पास हुए। ओल्ड स्कीम में बैठने वाले 176 में से 50 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

न्यू स्कीम में बने सर्वाधिक सीए
आईसीएआई जोधपुर चेप्टर सचिव अभिषेक सोनी ने बताया कि न्यू स्कीम के अंतर्गत दोनों ग्रुप में 171 परीक्षार्थी बैठे, जिसमें से 31 ने दोनों ग्रुप, 14 ने प्रथम ग्रुप और 20 ने द्वितीय ग्रुप पास किया। केवल प्रथम ग्रुप में बैठने वाले 126 परीक्षार्थी में से 14, केवल द्वितीय ग्रुप में बैठने वाले 79 परीक्षार्थी में से 33 जने उत्तीर्ण हुए। कुल मिलाकर 376 में से 112 पास हुए।

जोधपुर में रहे ये पांच टॉपर
नाम ————-प्राप्तांक
1 अंकित भाटिया—– 513
2 ऋत्विक पटवा —–508
3 ऋषभ राठी —–489
4 गरिमा गंगवानी—– 482
5 सम्यक भंडारी —–470
6 प्रिया भूतड़ा —–470

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *