केतु कल्ला (जोधपुर). क्षेत्र के खेतनगर, गोगादेवगढ़, भालु सहित आस-पास के गांवो में अनार के बगीचों में अच्छी पैदावार देख किसानों के चेहरे खुशी से खिल रहे हैं।
इस बार महाराष्ट्र व गुजरात से मांग के मुकाबले कमजोर आवक से स्थानीय किसानों के पौ बारह हो रही हैं। एक अनुमान के अनुसार थोक भाव में प्राय: 50-60 रुपए प्रति किलो बिकने वाले अनार के भावों में इस बार तेजी दिख रही है। इस बार दुगने 100-120 रुपए प्रतिकिलो मिल रहे हैं। उच्च भाव मिलने से मिलने से किसानों के लिए अच्छी खबर हैं।
स्थानीय किसानों का कहना है कि यहां की अनार दुबई, कुवैत, बांग्लादेश सहित अन्य कई देशों में निर्यात की जाती हैं। पौधे व पैदावार की गणित पर गौर करें तो एक बीघे में करीब 135 पौधे लगते हैं।
अनार की औसत पैदावार 10 किलोग्राम प्रति पौधे होती है। इस प्रकार किसानों को प्रतिबीघा सवा से डेढ़ लाख रुपए की आय हो रही है। जो कि अन्य फसलों की तुलना में अधिक हैं।
Source: Jodhpur