बाड़मेर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जोधपुर ने बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखण्ड अधिकारी सुनिलकुमार कटवा को शुक्रवार सुबह उपखण्ड कार्यालय में चालक के साथ दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आठ दिन पहले सिवाना कार्यवाहक तहसीलदार व बारह दिन पहले आरजीटी थानेदार रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार हुए है।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर के जाणियों की बेरी कोलीयाना की शिकायत के आधार पर गुड़ामालानी उपखण्ड अधिकारी सुनिलकुमार पुत्र करतारसिंह व चालक दुर्गाराम पुत्र भोजाराम को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते उपखण्ड कार्यालय में ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी एसडीएम ने रिश्वत राशि लेने के बाद चालाकी पूर्वक रिश्वत राशि चालक को दे दी। उसके बाद चालक ने रिश्वत राशि सरकारी वाहन में स्टेरिंग के आगे डेस्क बोर्ड पर रख दी। जहां से एसीबी ने रिश्वत राशि बरामद की गई। एसीबी कार्रवाई में आरोपी उपखण्ड अधिकारी, चालक व वाहन डेस्क बोर्ड का धोवन में गुलाबी प्राप्त होना पाया गया। एसडीएम मूलत: झुंझुनु जिले के चिड़ावा तहसील के कंवरपुरा निवासी है।
दरअसल, उपखण्ड अधिकारी ने परिवादी पपूराम पुत्र लादूराम निवासी जाणियों की बेरी, कोलीयाना ने शिकायत पेश कर बताया कि मेरे मुवकिल पोपटराम के खसरा नंबर 11 में विरूद्ध अप्रार्थीगण अर्जुनसिंह वगैरा में राजस्व आवेदन के तहत अस्थाई निषेधाज्ञा लेने के लिए आवेदन किया, लेकिन उपखण्ड अधिकरी ने स्टे देने की एवज में रिश्वत मांगी। एसीबी ने रिश्वत राशि मांगने को लेकर गोपनीय सत्यापन करवाया तो रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।
Source: Barmer News