बाड़मेर. बाड़मेर नगर परिषद चुनाव में अब मात्र एक पखवाड़ा ही बचा है। चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। गली मोहल्लें में कौन पार्षद बनेगा, किसको टिक ट मिलेगा। किसका पलड़ा भारी रहेगा। सहित मुद्दों पर चर्चा हो रही है। जबकि वार्ड की समस्याएं वैसी की वैसी है, पार्षद के घर के बाहर और गली में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्थ है।
वहीं वार्ड में कई स्थानों पर हालात खराब है। पत्रिका टीम ने गुरुवार को शहर के वार्ड संख्या 1 से 4 का दौरा कर वहां के पार्षदों की गली के साथ पूरे क्षेत्र के हाल जाने। हर कोई मोहल्ले की समस्या बताता नजर आया।
वार्ड -1
वर्तमान में इस वार्ड में कई गलियों में सफाई नहीं होती है। नाले की लम्बे समय से सफाई नहीं होने के कारण उसमें मच्छरों की समस्या बढ़ गई है। कई गलियों में रोड लाइटें नहीं होने के कारण रात में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। टूटी सड़कें व कचरा पाइंट यहां पर प्रमुख समस्या है।
पार्षद की गली
वार्ड एक में वर्तमान पार्षद सुरतानसिंह है। इनके आवास की गली में माकूल व्यवस्थाएं मिली।
बोले वार्डवासी
गलियों में नहीं होती सफाई
मोहल्लें के भीतरी गलियों में सफाई नहीं होने के कारण समस्या रहती है। कई विद्युत पोल पर लाइटें बंद रहती है। कोई सुनने वाला नहीं हैं।
बाबूलाल
नाला बना समस्या
नाले की लम्बे समय से सफाई नहीं होने के कारण मच्छरों की बाढ़ आ गई है। नाले की सफाई करवानी चाहिए।
श्रवण जांगिड़
वार्ड 2
वार्ड में रेलवे की जमीन पर कचरा पाइंट समस्या बन गया है। रेलवे की ओर से देखरेख नहीं होने के कारण मोहल्ले के लिए आफत है। इसके अलावा तनसिंह सर्कल के पास लगी विद्युत डीपी के पास कचरा पाइंट से हरदम हादसा होने की आशंका लगी रहती है। इसी क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पास कचरा पाइंट व सुबह शाम समाजकंटकों का जमावड़ा होने से रेशानी झेलनी पड़ रही है।
पार्षद की गली
इस वार्ड के पार्षद अनिल जोशी है। इनके आवास के पास भी व्यवस्थाएं माकूल है।
बोले वार्डवासी
डंपिंग स्टेशन है समस्या
मोहल्ले में रेलवे की जमीन पर लोगों ने डंपिंग स्टेशन बना दिया है। इससे आसपास के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जगदीश
बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा
यहां सरकारी स्कूल के पास कचरा पॉइंट बड़ी समस्या है। इससे बच्चों के साथ मोहल्ले के लोगों को बीमारियों का खतरा बना रहता है।
नारायण जोशी
वार्ड 3
इस क्षेत्र में तंग गलियों में पर्याप्त सफाई नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जोशियों के उपरला वास में टूटी सड़क से भी लोग परेशान हैं। यहां भी तंग गलियों में सफाईकर्मी नहीं पहुंचने से लोगों को स्वयं सफाई करनी पड़ती है। यहां पर कई विद्युत पोल पर लाइटें बंद होने के कारण समस्या है।
पार्षद गली
इस वार्ड के पार्षद पिताम्बर सोनी है। इनके आवास के पास किसी प्रकार की समस्या नजर नहीं आई।
बोले वार्डवासी
सड़कें क्षतिग्रस्त
सड़कें टूटी होने के कारण लोगों को परेशानी होती है। इनकी मरम्मत करवानी आवश्यक है।
ओमप्रकाश जोशी
नालियों की नहीं सफाई
मोहल्ले में लम्बे समय से नालियों की सफाई नहीं होती। ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों पर फैलता है।
पारसमल सोनी
वार्ड 4
इस वार्ड में पहाड़ी के पास रहने वाले मकानों के पास नालियां पुरानी होने के कारण गंदा पानी मकान की नीवों में जा रहा है। गलियों में सफाई कर्मी नहीं जाने के कारण लोगों को खुद सफाई करनी पड़ती है। कई गलियों में विद्युत के झूलते तार से हादसे की आशंका लगी रहती है। वार्ड में कचरा संग्रहण टैक्सी नियमित नहीं आने से भी लोग परेशान हैं।
पार्षद गली
वार्ड पार्षद अंजना जैन है। इनके आवास की गली में कोई समस्या नजर नहीं आई।
बोले वार्डवासी
विद्युत तार बने समस्या
घरों के ऊपर से निकल रहे विद्युत तार से हादसे की आशंका लगी रहती है। कई बार शिकायत की समाधान नहीं हुआ।
जगदीश बोथरा
नालियां टूटी है
पुरानी नालियां क्षतिग्रस्त हो चुकी है, इसके कारण पानी मकानों की नींवों में जा रहा है। इसका समाधान होना चाहिए।
धूड़ी देवी
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News