भोपालगढ़ (जोधपुर). पुलिस सर्किल भोपालगढ़ क्षेत्र के खेड़ापा पुलिस थाने की टीम ने थाना प्रभारी सीआइ राजीव भादू के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए पिस्तौल दिखाकर लोगों को धमकाने एवं उनसे अवैध वसूली करने के मामले में शामिल गैंग के एक वांछित को गिरफ्तार कर उससे एक अवैध पिस्टल भी बरामद की है।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से जिले भर में अवैध हथियार तस्करों एवं इन गतिविधियों में शामिल वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को भोपालगढ़ पुलिस सर्किल क्षेत्र के खेड़ापा पुलिस थाने के थाना प्रभारी सीआई राजीव भादू के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना खेड़ापा में दर्ज आपसी रंजिश को लेकर मारपीट करने के एक मामले में वांछित आरोपी भूपेन्द्रसिंह पुत्र राजेन्द्रसिंह राजपूत निवासी गिंगाला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद की। आरोपी गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द्रसिंह गिंगाला गांव में विशनसिंह राजपूत से पिस्तौल दिखाकर अवैध वसूली करने एवं उनके साथ मारपीट करने के मामलें में फरार चल रहा था।
लडक़ी लापता गुमशुदगी दर्ज
शेरगढ. घर से बिना बताये लडक़ी के लापता होने का मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी देवेन्द्रङ्क्षसह ने बताया कि सोमेसर निवासी घेवरराम पुत्र राणाराम खत्री ने गुमशुदगी दर्ज कराई कि उसकी इक्कीस वर्षीय पुत्री उर्मिला जो कि सोमवार को सवेरे पांच बजे बिना बताये घर से कही चली गई। रिश्तेदारों व आसपड़ोस में तलाश की मगर नही मिली। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
Source: Jodhpur