बाड़मेर. जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में एक दिन पहले दिए गए निर्देशों को लेकर बाड़मेर शहर में मंगलवार को कहीं पर यातायात नियमों की पालना को लेकर कोई कार्रवाई नहीं दिखी। शहर के चौराहों पर अहिंसा सर्कल से लेकर विवेकांनद चौराहे तक यातायात बेपटरी चलता रहा।
सबसे अधिक यहां तोड़ते है नियम
शहर में सबसे ज्यादा यातायात के नियम नेहरू नगर पुल से शहर की ओर आने वाले वाहन चालक तोड़ते हैं। शहर की तरफ से गलत साइड से पुल पर आवाजाही के चलते यहां हर पल दुर्घटना का खतरा बना रहता है। दिन में सैकड़ों दुपहिया और चार पहिया वाहन चालक यहां गलत साइड से आवाजाही करते हैं। जबकि यहां पर पास में यातायात पुलिस तैनात है, लेकिन नियम तोडऩे का सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है।
जहां मर्जी वहां रोक दिया टैम्पो
शहर में बेपटरी यातायात और टैम्पो चालकों का कहीं पर रोक देना जैसा नियम ही हो गया है। ऐसे में कई बार पीछे आ रहे वाहन टकरा जाते हैं। अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर के सामने सड़क पर ही ठेले चालक और वाहनों की पार्किंग के चलते यहां से पैदल चलने वालो को भी जगह नहीं मिल पाती है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा के एक दिन पहले यातायात को लेकर दिए गए निर्देशों की पालना कहीं नहीं दिखी और मनमर्जी से वाहन चालक चलते रहे।
Source: Barmer News