Posted on

जोधपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग-62 नागौर रोड पर बावड़ी के पास गुरुवार सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत में तीन जनों की मृत्यु और दो घायल हो गए। वहीं, बाड़मेर रोड पर लूणावास गांव के पास भिड़ंत के बाद स्लीपर बस व ट्रेलर के पलटने से बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए।

खेड़ापा थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि बावड़ी के पास तडक़े पौने छह बजे टमाटर से भरे एक ट्रक की सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों वाहनों के चालक व खलासी फंस गए। आस-पास के ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस व ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक ट्रक में सवार बीकानेर की सर्वोदय बस्ती निवासी मुकेश (२७) पुत्र प्रेमाराम जाट व तुलछाराम (२१) पुत्र सांवलाल कुम्हार और दूसरे ट्रक चालक तिंवरी निवासी कंवरलाल (४५) पुत्र मनीराम मेघवाल की मृत्यु हो गई।

जबकि गंभीर घायल दोनों खलासी को बावड़ी के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया।
पुलिस की सूचना पर मृतकों के परिजन बावड़ी पहुंचे। पुलिस ने एफआइआर दर्ज की और कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपे।

अंदेशा : ओवरटेक या नींद की झपकी से हादसा
पुलिस को अंदेशा है कि हादसे की वजह ओवरटेक का प्रयास हो सकता है। वहीं, यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि नींद की झपकी आने से भी हादसा हो सकता है।

गोलाई में ट्रेलर व बस की भिड़ंत, दोनों वाहन पलटे
एक अन्य हादसा बाड़मेर रोड पर लूणावास के पास गोलाई में हुआ। झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि कोयले से भरा एक ट्रेलर बाड़मेर से जोधपुर की तरफ आ रहा था। जबकि यात्रियों से भरी ट्रैवल्स एजेंसी की बस सांचौर की तरफ जा रही थी। लूणावास गांव के पास गोलाई में अचानक सामने ट्रेलर आ गया। बस चालक ने एकदम ब्रेक लगाए और बस मोडक़र बचने का प्रयास किया। इसके बावजूद बस व ट्रेलर की भिड़ंत हो गई और दोनों वाहन सडक़ से उतरकर पलट गए। दोनों वाहनों के चालक व परिचालक के साथ १५ यात्री घायल हो गए। सभी को एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। उधर, पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों वाहन को सीधा करने के प्रयास शुरू किए।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *