जोधपुर. आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन पत्र जयनारायण व्यास विश्वविद्याल के इतिहास विभाग की सहायक आचार्य के नाम व फर्जी मोहर से सत्यापित कर दिए गए। आधार सेवा केन्द्र की ओर से अवगत कराए जाने पर सहायक आचार्य ने चारों आवेदनकर्ताओं के खिलाफ उदयमंदिर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार जेएनवीयू में इतिहास विभाग की सहायक आचार्य डॉ रश्मि मीणा पुत्री प्रमोद कुमार ने जालोर में गणेश नगर निवासी राधा, चौहाबो में सूरज नगर निवासी अंजू, प्रकाश व ओमाराम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि चारों व्यक्तियों ने आधार कार्ड बनाने के लिए अंसल प्लाजा स्थित आधार सेवा केन्द्र में आवेदन किया था। आवेदन पत्रों को सहायक आचार्य डॉ रश्मि शर्मा के नाम, पद व मोहर से सत्यापित किया गया था। आधार सेवा केन्द्र की ओर से गत ८ फरवरी को इस बारे में सहायक आचार्य को सूचना दी गई। उन्होंने आवेदन पत्र देखे तो चौंक गईं। उन्होंने चारों में से एक भी आवेदन पत्र सत्यापित नहीं किया था। उन पर फर्जी मोहरें व हस्ताक्षर किए गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Source: Jodhpur