जोधपुर।
शहर के सबसे बड़े उद्यान को फिर से चमक देने के लिए चल रहे प्रयास के बीच अब सरकार ने निर्णय किया है कि मंडोर उद्यान की कमान जेडीए के हाथ सौंप दी जाए। अब तक सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन रहने वाले इस उद्यान के आगामी विकास और रखरखाव को प्रभावी बनाने के लिए यह निर्णय किया गया है। अभी पीडब्ल्यूडी से पूरा खाका लिखित में मांगा गया है, इसके बाद इस पर निर्णय हो पाएगा।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बीते दिनों जोधपुर दौरे पर रहते हुए इस पर मंथन हुआ। उन्होंने निर्देश दिए कि मंडोर उद्यान के समग्र विकास और आय का स्रोत बनाने के लिए प्राधिकरण इस अपने पास ले सकता है। इसके बाद जेडीए ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालही में प्राधिकरण की बैठक यह मुद्दा उठा। फिलहाल जेडीए ने पीडब्ल्यूडी से कुछ जानकारियां चाही है, जो अब तक नहीं मिली है। इसके बाद इसका हस्तांतरण का निर्णय हो सकेगा।
Source: Jodhpur