जोधपुर.
बनाड़ थानान्तर्गत सारण नगर में दस दुकान के पीछे शिव विहार स्थित सेवानिवृत्त सीमा सुरक्षा बल के जवान व पड़ोसी के मकानों के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों के सोने के आभूषण व दो लाख रुपए चुरा लिए। बनाड़ थाने में संयुक्त मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार शिव विहार निवासी मोहनराम पुत्र जोराराम जाट सीमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त है। वह किसी कार्य से गत दिनों जोधपुर से बाहर गए थे। इस दौरान 25 फरवरी की रात ताले तोड़कर मकान में घुसे और चार तोला सोने का रखड़ी सैट, दो लाख रुपए, एक हाथ घड़ी व अन्य कीमती सामान चुरा लिया। दूसरे दिन शाम को मोहनराम घर लौटे तो ताले टूटे हुए और सामान अस्त-व्यस्त था। अंदर सामान गायब था।
उन्हें अंदेशा है कि दीवार फांदकर चोर घर में घुसे और फिर दरवाजे तोड़कर अंदर दाखिल होकर सामान चुरा लिए। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। चोरों ने पड़ोसी जगदीश के मकान में भी सेंध लगाई। ताले तोड़कर वहां से सवा दो तोला सोना और कीमती सामान चुरा लिया। मोहनराम की तरफ से चोरी का मामला दर्ज किया गया।
Source: Jodhpur