Posted on

जसोल. जसोल (Jasol) के औद्योगिक क्षेत्र ( Industrial Area) में लूणी नदी (Luni River) होते हुए बालोतरा की चौथी फाटक को जोडऩे वाला ग्रेवल मार्ग (Gravel road) बारिश के दौरान पानी में बह गया। इस बार लूणी नदी में पानी की आवक के दौरान सड़क का ग्रेवल पूरी तरह उसमें बह गया।

एेसे में अब यहां से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस मार्ग की दूरी कम होने के साथ बाड़मेर सड़क से जुड़ा होने के कारण यहां बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है।

अब ग्राम पंचायत व नगर परिषद दोनों इसका पुन: निर्माण नहीं करवा रहे हैं। एेसे में कई बार वाहन पलटने से उसमें सवार लोग चोटिल हो जाते है। साथ वाहन को नुकसान व इनमें भरा सामान खराब हो जाता है।

दोनों तरफ हैं कारखानें

इस मार्ग के दोनों किनारों पर बड़ी संख्या में वस्त्र कारखाने होने से इनमें कामकाज को लेकर जसोल व क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों का आवागमन रहता हैं।

वहीं जसोल, बालोतरा वस्त्र कारखानों में कामकाज को लेकर ग्रे, तैयार कपड़े व रंग, रसायन से भरे ट्रक इसी मार्ग से आवागमन करते हंै। यह मार्ग खेड़ होते हुए जिला मुख्यालय बाड़मेर से जुड़ा होने से जसोल व क्षेत्र के लोग इससे आवागमन करते हैं।

नहीं हुई मरम्मत

नदी के दूसरे छोर बालोतरा की ओर कई वर्ष पूर्व नगर परिषद ने डामर सड़क बनाई, लेकिन मरम्मत के अभाव में यह भी बिखर गई। अब खस्ताहाल मार्ग पर आवागमन में हर दिन बड़ी संख्या में वाहन चालक परेशान होते हैं।

कोई ध्यान नहीं दे रहा

नदी में पानी के बहाव से ग्रेवल मार्ग टूट गया है। इससे जुड़ा डामर मार्ग भी बहुत क्षतिग्रस्त है। इस पर आवागमन में हर दिन बड़ी परेशानी उठाते हैं। ग्राम पंचायत, नगर परिषद कोई ध्यान नहीं दे रही है।
प्रकाश छाजेड़

करवाएं नवनिर्माण

जसोल औद्योगिक- रेलवे चौथी फाटक बालोतरा मार्ग का नामोनिशान ही खत्म हो गया है। इससे गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। हर दिन हजारों जने परेशानी उठाते हैं। ग्राम पंचायत, नगर परिषद इसकी मरम्मत व नवनिर्माण करवाएं।
अशोक ढेलडिय़ा

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *