जोधपुर. कोरोना संक्रमण मंद है, लेकिन थमा नहीं है। जोधपुर में इन दिनों हर घर में कोई न कोई खांसी-जुकाम से पीडि़त चल रहा है। कई लोगों को बुखार तक की शिकायत है। एमडीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग में आउटडोर भी बढ़ गया है। आउटडोर में करीब 20 से 30 फीसदी इजाफा हुआ है।
हालांकि कोरोनाकाल से पहले जहां एमडीएम अस्पताल के आउटडोर में 7 सौ से 8 सौ का मरीज भार रहता था, ऐसा आउटडोर इन दिनों नहीं देखा जा रहा है। वहीं 250-300 ओपीडी चल रही है, लेकिन फरवरी माह में यकायक आउटडोर में 50 से 60 मरीज अधिक आने का इजाफा हुआ है। इसका मुख्य कारण बदलता मौसम भी माना जा रहा है।
वैक्सीनेशन खत्म न हो, तब तक बीमारी में ढिलाई न बरतें: डॉ. किशोरिया
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. नवीन किशोरिया ने बताया कि कोरोना का दौर जारी है, खांसी-जुकाम को हल्के में न आंके। लगातार तीन से चार दिन तक बीमारी चल रही है तो चिकित्सकों से संपर्क साधे। हालांकि कोविड भी हो सकता है और नार्मल बीमारी भी, लेकिन जब तक कोविड वैक्सीनेशन पूरा नहीं हो जाता, तब तक सतर्क रहे। सरकारी केंद्रों पर कोविड जांच फ्री है। महाराष्ट्रा जैसी हालत से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है।
Source: Jodhpur