बाड़मेर. पंचायतीराज संस्थाओं को संविधानप्रदत प्रसाशनिक व वित्तीय अधिकारों की सुरक्षार्थ व बीस सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में सरपंच संघ की विधानसभा पर महारैली व आंदोलन को लेकर बुधवार को बैनर विमोचन किया गया।
बाड़मेर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष हिन्दुसिंह तामलोर, ब्लॉक अध्यक्ष देवाराम कुडला, अलसाराम कुमावत, सेडवा ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सियोल ने 8 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम के बैनर का विमोचन,किया। बाड़मेर पंचायत समिति के सभागार में हुए कार्यक्रम में हिंदुसिंह तामलोर ने जिले के सरपंचों से जयपुर कूच का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि सरपंच संघ की विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान सरपंच संघ आठ मार्च को विधानसभा का घेराव करेगा। दलपत सिंह विशाला, मूलाराम गुडीसर मौजूद रहे।
इधर, ग्राम विकास अधिकारी संघ ने सौंपा ज्ञापन, 17 को विधानसभा घेराव की चेतावनी
– तीन सूत्री मांगों को लेकर सरकार के प्रति रोष
बाड़मेर. ग्राम विकास अधिकारी संघ ने बुधवार को जिला कलक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को ज्ञापन सौंप सरकार के 17 मार्च तक सात सूत्री मांगें नहीं मानने पर विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है।
ग्राम विकास अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष मूलाराम पूनिया ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी पिछले एक माह से सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने मांगों पर निर्णय नहीं किया, जिसके चलते बुधवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनु को ज्ञापन सौंपा। पूनिया ने बताया कि पिछले 1 माह से सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं, एेसे में बुधवार को सफेद रंग की पट्टी बांध विरोध दर्ज करवाया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा कार्यों के संपादन के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर विथ मशीन के 9168 पद स्वीकृत होने के बावजूद अभी तक कही पर उनकी नियुक्ति नही हुई है। मुख्य मांगो में 3600 ग्रेड पे देकर वेतन विसंगति दूर करने, नई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती व 5 वर्षो से पेंडिंग पदोन्नति को पूर्ण करना है। समय रहते सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो 17 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे एवं रैली निकाल महायज्ञ करेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री आमसिंह भायल, प्रदेश प्रतिनिधि गोकलाराम जांगिड़, जिला उपाध्यक्ष भगवानाराम विश्नोई शामिल थे।
इधर, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष हिंदुसिंह तोमलोर ने ग्रामविकास अधिकारी संघ के वाजिव मांगपत्र का समर्थन दिया और प्रतिनिधि मंडल में शामिल हुए।
Source: Barmer News