केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सड़क हादसे में घायल दो छात्राओं को पहुंचाया अस्पताल
– वीरी दुर्गादास राठौड़ ओवरब्रिज पर मोपेड से गिरने से घायल हुईं थी छात्राएं
जोधपुर.
वीर दुर्गादास राठौड़ ओवरब्रिज पर गुरुवार को मोपेड से दो छात्राएं गिर कर घायल हो गईं। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री व सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत अपने काफिले के साथ वहां से निकले और घायल छात्राओं को देख रूके व दोनों को एम्बुलेंस की मदद से मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत संसदीय क्षेत्र में दौरे पर हैं। वे दोपहर में अजीत कॉलोनी स्थित निवास से काफिले के साथ निकले। वीर दुर्गादास राठौड़ ओवरब्रिज पर पहुंचे तो दो छात्राओं को घायल हालत में सड़क पर देखा। उन्होंने काफिला रुकवाया और कार से नीचे उतरकर छात्राओं से बात की। तब पता लगा कि वे मोपेड से गिरकर घायल हुईं हैं। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई और दोनों को एमडीएम अस्पताल भेजा। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई और दोनों को एमडीएम अस्पताल भेजा।
Source: Jodhpur