Posted on

बाड़मेर. थार में डेंगू के मरीजों की कतार लम्बी होती जा रही है। चिकित्सा विभाग की मानें तो अक्टूबर के आखिरी दिन गुरुवार तक इस सीजन में अब तक 104 डेंगू पीडि़त सामने आए हैं। यह आंकड़ा तो सरकारी रेकार्ड का है। जिसमें निजी में जांच करवाने वाले शामिल नहीं है।

उधर, जोधपुर में बाड़मेर जिले के सबसे अधिक डेंगू पीडि़त मिल रहे हैं। यहां जांच करवाने वालों के फिर से जोधपुर में जांच करवाने पर डेंगू पॉजिटिव आ रहा है। विभाग केवल बाड़मेर में जांच करवाने वाले के पॉजिटिव आने पर उसे डेंगू पीडि़त मानता है।

विभाग की ओर से मच्छररोधी गतिविधियां चलाई जा रही हैं, लेकिन ये कारगर साबित नहीं हो रही है। डेंगू के पीडि़त उसी क्षेत्र में से सामने आ रहे हैं, जहां पर विभाग ने नियंत्रण के लिए फोगिंग करवाई है।

लोगों का कहना है कि फोगिंग का कोई असर मच्छरों पर नहीं हो रहा है। एक के बाद एक डेंगू रोगी उसी क्षेत्र से सामने आए हैं। विभाग के लिए राहत की खबर ये है कि अब तक डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है।

अस्पताल में बुखार के पीडि़तों की कतार

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सबसे अधिक पीडि़त बुखार के पहुंच रहे हैं। सुबह से दोपहर तक आउटडोर में मरीजों की कतारें लगी रहती हैं। बढ़ते मरीजों के कारण पर्ची की लाइन परिसर के बाहर तक लग रही है। वहीं चिकित्सक जांच के लिए गलियारों में मरीज इंतजार करते दिख रहे हैं।

सीएमएचओ पहुंचे वार्ड 48 में

एंटी लार्वा गतिविधियों के क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए गुरुवार को सीएमएचओ वार्ड 48 में पहुंचे। उन्होंने वहां के लोगों से वार्ड में फोङ्क्षगग व अन्य गतिविधियों आदि की जानकारी ली। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर यहां पर अब भी मच्छर पनप रहे हैं तो इसकी जानकारी विभाग को दें, जिससे फिर से नियंत्रण की गतिविधियां करवाई जा सके। साथ ही लोगों को बचाव की जानकारी दी।

वेबसाइट पर गलत जानकारी

चिकित्सा विभाग की वेबसाइट पर बाड़मेर में केवल 24 डेंगू पीडि़तों की जानकारी दी जा रही है। जबकि विभाग खुद 104 पॉजिटिव बता रहा है। लेकिन वेबसाइट पर जानकारी गलत दी जा रही है। विभाग रिपोर्ट को 31 अक्टूबर तक अपडेट बता रहा है।

ऑन डिमांड भी करवाते हैं फोगिंग

पॉजिटिव केस वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वा गतिविधियां लगातार करवाई जा रही हैं। कहीं से मच्छरों के फिर से पनपने की शिकायत आती है तो वहां पर ऑन डिमांड फोगिंग करवाते हैं। जिले में अब तक 104 डेंगू पीडि़त रिपोर्ट हुए हैं।

डॉ. कमलेश चौधरी, सीएमएचओ बाड़मेर

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *