जोधपुर.
अज्ञात व्यक्ति ने विदेशी मोबाइल नम्बर से एक शिक्षिका को अश्लील संदेश व अभद्र वीडियो भेजकर मानसिक परेशान किया। शिक्षिका की तरफ से मामला दर्ज कर पुलिस साइबर विशेषज्ञों की मदद से उस व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार एक शिक्षिका की तरफ से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ व्हॉट्सऐप में अश्लील संदेश और वीडियो भेजने का मामला दर्ज किया गया है। अश्लील संदेश विदेशी अथवा इंटरनेट नम्बर से भेजे गए थे। शिक्षिका का आरोप है कि कई दिनों से उसके व्हॉट्सऐप पर अनजान विदेशी नम्बर से अश्लील संदेश व फोटो भेजे जा रहे हैं। इतना ही नहीं, वह व्यक्ति वीडियो कॉल करके भी शिक्षिका को परेशान कर रहा है। कॉल पर बात न करने पर अज्ञात व्यक्ति अश्लील संदेश भेज डिलीट भी कर देता था। उसके अश्लील संदेश बढऩे पर शिक्षिका थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस के साइबर विशेषज्ञ नम्बर को ट्रैस करने का प्रयास कर रही है।
Source: Jodhpur