Posted on

बाड़मेर। जिले का प्रसिद्ध मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा 7 अप्रेल से आरंभ होगा। मेले के दौरान कोरोना गाइडलाइन की अनिवार्य रूप से पालना की जाएगी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बुधवार को मेले की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा करते बताया कि वर्तमान में कोरोना की परिस्थितियों के मद्देनजर भारत सरकार की गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालना करवाई जाएगी। मेले के दौरान मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी।
छह राज्यों से आने वालों की रिपोर्ट देखी जाएगी
पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत छह राज्यों से आने वाले सभी पशुपालकों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य रूप से साथ में लानी होगी। मेले के सभी प्रवेश स्थलों पर चैक पोस्ट स्थापित कर अन्य राज्यों से आने वाले पशुपालकों की जांच होगी तथा आवश्यकता होने पर मौके पर ही सैम्पल लिए जाएं।
7 अप्रेल को होगा मेले का झंडारोहण
जिला कलक्टर ने बताया कि मेले का आगाज 7 अप्रेल से विधिवत रूप से झंडारोहण के साथ होगा।शुरुआत में मेला 10 दिन के लिए चलाया जाए, यदि पशुपालकों की मांग एवं पशुओं की आवक के मद्देनजर आवश्यकता होने पर इसे 5 दिन के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। मेले में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। पशुओं की संभावित आवक एवं क्रय विक्रय, पेयजल एवं परिवहन समेत पशु चिकित्सा इंतजामों की विस्तार के साथ जानकारी ली।
कलस्टर के रूप में लगेगी दुकानें
दुकानों के ले-आउट में सोशल डिस्टेंस के निर्देश देते हुए कलस्टर के रूप में दुकानें लगाने के निर्देश दिए। डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता को मेला मैदान पर बिजली के ढीले तार दुरुस्त करवाने एवं विद्युत पोल के सपोर्ट लगाने का कहा। साथ ही अतिरिक्त बसें लगाने, मोबाइल एटीएम, मेला अवधि के दौरान तिलवाड़ा में इंदिरा रसोई खोलने के भी निर्देश दिए।
मेलार्थियों के लिए कृषि, पशुपालन, साक्षरता, परिवार कल्याण तथा चिकित्सा विभाग से संबंधित सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए भी कहा। इससे पूर्व पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. चक्रधारी गौतम ने मेले के लिए दुकानों की नीलामी, चौकियों की स्थापना, झंडारोहण, पशु प्रतियोगिता, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, सफेद चिट्ठी, पुरस्कार आदि की जानकारी दी।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *