बाड़मेर. सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बॉर्डर क्र्षेत्र के जैसिंधर स्टेशन में पिछले कुछ दिनों से रखे बम का आखिरकार निस्तारण हो गया। बम निस्तारण होने से आमजन ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि रेतीले धोरों के बीच बसे जैसिंधर गांव में 22 फरवरी को बम मिला था जो कि पुलिस की निगरानी में रखा हुआ था। शनिवार को विस्फोट कर इसका निस्तारण किया गया।
गडरारोड. उपखण्ड क्षेत्र के जैसिंधर स्टेशन स्थित जैसिंधर केंद्रीय विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने 22 फरवरी को एक बमनुमा वस्तु मिलने के बाद स्थानीय पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी।
शनिवार को मेजर शारश्वत शुक्ला के नेतृत्व मे थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारोड ओमप्रकाश मय जाब्ता तिरलोकसिह , सुरेन्द्र सिंह की उपस्थिति मे बम का निस्तारण किया गया।े पास मिले हैंड ग्रेनेड बम का निस्तारण कियाशनिवार को विस्फोट कर इसका निस्तारण किया गया।
गडरारोड. उपखण्ड क्षेत्र के जैसिंधर स्टेशन स्थित जैसिंधर केंद्रीय विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने 22 फरवरी को एक बमनुमा वस्तु मिलने के बाद स्थानीय पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी।
Source: Barmer News