Posted on

समदड़ी बाड़मेर. समदड़ी अजीत स्टेट हाइवे पर रानीदेशीपुरा गांव के निकट मंगलवार सुबह तेज गति से चल रही एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी बुजुर्ग महिला को चपेट में ले लिया इससे घटना स्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने हाइवे जाम करदिया। करीब पांच घण्टे हाइवे जाम के बाद परिजन घटना स्थल से शव उठान ेको तैयार होने के बाद सड़क मार्ग खुला हुआ इससे आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कनकोदेवी पत्नी डायाराम उम्र 53 वर्ष सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपने घर से कृषि कुंए पर जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। उसी दौरान अजीत की तरफ से तेज गति से आ रहे पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप महिला को कुचलते हुए सड़क किनारे खड़े एक बोर्ड से टकराकर झाडिय़ों में घुस गया। पिकअप की टक्कर से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पांच घण्टे हाइवे जाम
दुघर्टना के बाद मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए। पिकअप चालक को पकड़कर बुरी तरह से धुनाई करते हुए हाइवे पर कंटीली झाडिय़ा डालकर सड़क मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइस करते हुए पिकअप चालक को छुड़ाकर उसे उपचार के लिए समदड़ी अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीण वाहन मालिक को मौके पर बुलाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात पर अड़े रहे । उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, तहसीलदार शंकराराम गर्ग ने मौके पर पहुंच सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस खनन प्रकोष्ठ के महासचिव पंकजप्रतापसिंह ने मौके पर आकर पिडि़त परिवार को अपनी और से 51 हजार नकद राशि की सहायता देते हुए मामले में कानूनी कार्यवाही के अलावा सरकारी स्तर पर हर सम्भव मदद का ठोस आश्वासन दिया। परिजन शव लेकर समदड़ी अस्पताल पहुंचे। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। विधायक हमीरसिंह भायल ने भी परिजनों से घटना की जानकारी ली ।

पुलिस को रिपोर्ट दी

मृतका के पति डायाराम ने इस सम्बध में पुलिस को रिपोर्ट दी है । पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है। कानून व्यवस्था के लिए मौके पर आस पास के पुलिस थानों का जाब्ता तैनात रहा। हाइवे जाम होने से भानावास से यातायात को डायवर्ट किया गया। निस.

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *