जोधपुर. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम घूमर -2021 का आयोजन मंगलवार को ‘ओढनीÓ संस्था की ओर से उम्मेद हेरिटेज स्थित मारवाड़ रॉयल क्लब में दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक किया गया। कार्यक्रम संयोजक ट्विंकल कंवर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में युवतियों तथा गृहणियों ने कला, संस्कृति, रीति रिवाज़ से जुड़े विषयों पर विभिन्न आकर्षक प्रतियोगिता में उत्साह से भागीदारी निभाई। प्रतियोगिता में मिस घूमर प्रतियोगिता की विजेता अन्नू शेखावत तथा रनर अप सुप्रिया शेखावत रही । प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने वोकल फॉर लोकल, सेव डोमेस्टिक टूरिज्म सेव अवर कल्चर इत्यादि का संदेश दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका इंटैक जोधपुर चैप्टर की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी कल्पना चंपावत, एसीपी राजस्थान पुलिस श्रीमती मंगलेश चुंडावत, ज्ञान सिंह, एसपी जोधा रहे। आयोजक ट्विंकल कंवर ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं व युवतियों ने पारम्परिक राजस्थनी परिधान में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में बेस्ट वेशभूषा, सर्वश्रेष्ठ मेहंदी रचाने वाले प्रतिभागियों व सहयोगियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
Source: Jodhpur