जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण भयावह चेहरा दिखाने लगा है। होलिका दहन के दिन रविवार को 172 नए संक्रमित सामने आए। जयपुर में 209 संक्रमित आने के बाद उच्चतम जोधपुर में दूसरे स्थान पर संक्रमित सामने आए हैं। जबकि इससे पहले 10 दिसंबर को जोधपुर में 208 संक्रमित मरीज सामने आए थे। उसके बाद एक साथ 172 मरीज कभी सामने नहीं आए। 108 दिन बाद जोधपुर में कोरोना ने अपना क्रूर चेहरा दिखाया है। वहीं साल 2021 में भी कोरोना का ये सबसे उच्चतम आंकड़ा है। वहीं 12 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज दिया गया। मार्च माह के 28 दिन में 1173 रोगी संक्रमित हो चुके हैं और 11 की मौत हो चुकी हैं। कोरोनाकाल में अब तक 62455 रोगी संक्रमित और 933 की मौत हो चुकी है। जोन अनुसार रिपोर्ट में प्रतापनगर-9, शहर परकोटा-18, उदयमंदिर-7, महामंदिर-9, मसूरिया-13, शास्त्रीनगर-22, मधुबन-16, रेजिडेंसी-18 व बीजेएस-8 संक्रमित मिले। देहात में बनाड़ ( मंडोर)-14, सालावास ( लूणी)-10, बिलाड़ा-1, भोपालगढ़-6, ओसियां-6, बावड़ी-4, फलोदी-3, शेरगढ़-5 व बालेसर में 3 संक्रमित मिले हैं।
Source: Jodhpur