ग़ीता धाम तिंवरी के तत्वावधान में गुरु हरिहर महाराज के 123 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में झांकीयुक्त शोभायात्रा व फागोत्सव का आयोजन किया गया। गीता धाम परिसर में रविवार सुबह आयोजित प्रभातफेरी व शोभायात्रा में कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए केवल गीताधाम परिवार के सदस्यों को ही शामिल होने की अनुमति रही। गुरु हरिहर जन्मोत्सव पर सुबह सूरसागर बड़ा रामद्वारा के महंत संत रामप्रसाद व कथावाचक गुरु मां पुष्पा बेन जोशी के सान्निध्य में गौसेवा कार्यक्रम के तहत गायों को एक क्विंटल लापसी का वितरण किया। गीताधाम के राधाकृष्ण मंदिर से झांकीयुक्त शोभायात्रा में गीताधाम ट्रस्टी प्रकाश पुरोहित, अध्यक्ष निरंजन, मुरलीधर जोशी, आरके थानवी, आनंद कल्ला, कमलकिशोर व्यास,शांती पुरोहित, शारदा व्यास, शशिकला थानवी व गीताधाम परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
सिन्धु सेवा केंद्र में बैरंग होली
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पहली पुलिया स्थित सिन्धु सेवा केंद्र में रविवार को होली स्नेह मिलन सादगी से मनाया गया।सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए बिना रंग व गुलाल के होली मनाई गई व सिन्धी घीयर (मिठाई) खिलाकर सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में चतुरदास शेरवानी, अशोक पारवानी, बाबा शंकरदास,जय कृपलानी, भरत पहलवानी,मोहन खूबचंदानी, कैलाश सोलंकी आदि ने सादगी से होली मनाई।
Source: Jodhpur