समदड़ी. क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिलोर के देवलियारी सरहद स्थित ग्राम पंचायत की आबादी भूमि में पट्टाधारियों ने रविवार को आबादी भूमि में बुलडोजर मशीन से साफ सफाई का कार्य शुरू करवाया।
इस आबादी भूमि का प्रकरण जिला सर्तकता समिति में विचाराधीन होने पर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवाया।
समदड़ी भीलड़ी रेल लाइन के पास देवलियारी गांव की सरहद में 12 बीघा भूमि आबादी की स्थित है, जो सिलोर ग्राम पंचायत के नाम से दर्ज है। ग्राम पंचायत की ओर से इस भूमि में कई ग्रामीणों को पट्टे जारी किए गए।
इस आबादी भूमि पर कुछ पट्टाधारियों ने रविवार को बबूल की झाडिय़ां काटने व साफ सफाई का कार्य प्रारंभ किया। इस आबादी भूमि का प्रकरण जिला सर्तकता समिति में विचाराधीन होने पर कार्य की सूचना पाकर तहसीलदार राकेश जैन, विकास अधिकारी डॉ. रामावतार शर्मा, थानाधिकारी मीठाराम चौहान मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे।
उस दौरान मौके पर कार्य चल रहा था। मौके पर करीब एक दर्जन ग्रामीणों के साथ महिलाएं भी मौजूद थीं। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की।
भूमि का प्रकरण विचाराधीन होने का हवाला देते हुए सरपंच सिलोर को मामले का निस्तारण होने तक यथास्थिति बनाए रखने को पाबन्द किया। इसके बाद मौके पर चल रहा कार्य रोक दिया गया। निसं.
वर्ष 2001 के 12 बीघा भूमि को आबादी में परिवर्तन कर ग्राम पंचायत को सुपुर्द की गई थी। ग्राम पंचायत की ओर से नियमानुसार ग्रामीणों को पट्टे जारी किए गए। इस भूमि में इन्दिरा आवास व प्रधानमन्त्री आवास भी स्वीकृत है।
रविवार को कुछ ग्रामीण अपने पट्टासुद प्लॉट में साफ सफाई कार्य करवा रहे थे। प्रशासन ने आकर उन्हें जबरन मौके से बेदखल करने की कार्रवाई की, जो गलत है।
– रेशमाकंवर राजपुरोहित, सरपंच सिलोर
मामला विचारधीन, कार्य रुकवाया- देवलियारी सरहद में 12 बीघा गैर मुमकिन आबादी भूमि का प्रकरण जिला सर्तकता समिति में विचाराधीन है। इस भूमि पर रविवार को निर्माण कार्य चल रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर समझाईश की, साथ ही प्रकरण के निस्तारण होने तक मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के लिए ग्राम पंचायत को पाबन्द किया गया।
– राकेश जैन, तहसीलदार समदड़ी
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News