जोधपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए बजट पर चर्चा की एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभागवार बजट का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर प्रगति रिपोर्ट व वर्ष 2021-22 का एक्शन प्लान अप्रेल के प्रथम सप्ताह में भिजवाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्ययोजना 2021-22 पर चर्चा कर प्रतिभागियों से सुझाव मांगे गए तथा प्लान का अनुमोदन किया गया। बैठक में इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना, 2020-21 अन्र्तगत व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार शीला आसोपा को 7500 रुपए नगद, प्रशस्ति पत्र, दुशाला, मोमेन्टो एवं द्वितीय पुरस्कार सुश्री निरमा मेघवाल को राशि रूपए 5000 रुपए नगद प्रशस्ति पत्र, दुशाला, मोमेन्टो तथा सीएसआर गतिविधियों के लिए वेदांता लिमिटेड संस्था को प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो, दुशाला देकर सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास मानदेयकर्मियों में श्रीमती इन्द्रा को जिला स्तरीय साथिन पुरस्कार राशि 1100 रुपए, विद्या देवी को जिला स्तरीय आंगनबाडी कार्यकर्ता पुरस्कार 11000 हजार रुपए और श्रीमती चंचल को जिला स्तरीय आंगनबाडी सहायिका सम्मान दिया गया। उर्मिला जोशी प्रचेता मण्डोर को भी सम्मानित किया गया।
Source: Jodhpur