गिड़ा, बाड़मेर. गिड़ा क्षेत्र के जाणियों की ढाणी चिडिय़ा में एक हरिण को श्वानों ने हमला कर घायल कर दिया। हरिण के चीखने की आवाज सुनी तो ग्रामीण तुलछाराम भाग कर पहुंचा। मौके पर श्वान हरिण को नोच रहे थे जिस पर उन्होंने श्वानों को भगा कर हरिण को छुड़ाया।ग गंभीर घायल हरिण को वे अपने घर लेकर गए। पड़ोसी पुखराज बोस, मूलाराम जाणी, तुलछाराम ने अपने निजी वाहन से हरिण को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग टीम हरिण को लेने पहुंची और कार्मिक गुलाब सिंह को सुपुर्द किया। इसके बाद वन विभाग की टीम हरिण को रेस्क्यू सेंटर लेकर गई।
Source: Barmer News