गुड़ामालानी ( बाड़मेर). गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के रतनपुरा पंचायत के कुड़ा गांव में रविवार रात एक महिला ने दो मासूमों के साथ टांके में कू द जान दे दी। जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि किसनाराम जाट की 23 वर्षीया पत्नी कमला जाट ने अपनी दो मासूम बेटियां कपिला 3 वर्ष व तनुजा 4 माह के साथ अपने घर खेत में बने टांके में कूदक जान दे दी।
सूचना मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस ने रात्रि में ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल अस्पताल मोर्चरी में रखवाया ।
सोमवार सुबह पीहरपक्ष के पहुंचने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। इस संबंध में मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। मामले की जांच गुडामालानी तहसीलदार बन्नाराम चौधरी कर रहे हैं। घटना की जानकारी पर गुड़ामालानी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसने भी घटना को ुसुना उसने अफसोस जताते हुए दुख व्यक्त किया।
Source: Barmer News