Posted on

जोधपुर। नगर निगम दक्षिण महापौर वनीता सेठ ने मंगलवार को रेजीडेंसी स्थित राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में कोरोना टीकाकरण करवाया। इसके अलावा उपमहापौर दक्षिण किशन लढ्ढा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद्र मेहता ने सपत्नीक कोरोना टीकाकरण करवाया। महापौर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में कोरोना वैक्सीन काफी कारगर साबित हो रही है।

तीन माह बाद फिर से कंटेनमेंट जोन घोषित
जोधपुर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह के आदेशानुसार जोन रेजीडेन्सी के रातानाडा क्षेत्र के प्लाट नम्बर 270 केसरबाग क्षेत्र, सेन्ट्रल जेल रोड वार्ड संख्या दक्षिण के 67 क्षेत्र को रोकथाम क्षेत्र घोषित किया गया है। सहायक कलक्टर, कार्यपालक मजिस्ट्रेट (फास्ट ट्रेक) एवं इंसीडेन्ट कमाण्डर जोन रेजीडेन्सी अपूर्वा परवाल ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के जोनल, संबंधित चिकित्सा प्रभारी से प्राप्त प्रस्ताव एवं सहायक पुलिस आयुक्त तथा चिकित्सा प्रभारी से चर्चा व समीक्षा के बाद प्लाट नम्बर 270, केसरबाग क्षेत्र, सेन्ट्रल जेल रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

कोविड इंफो पेज भी सुस्त

जिला प्रशासन के औपचारिक वेब पेज पर कोविड 19 को लेकर लगातार जानकारी अपडेट की जाती थी। लेकिन दिसम्बर 2020 के बाद कोई अपडेट नहीं है। पहले नए लगने वाले कंटेनमेंट जोन व फ्री किए गए क्षेत्रों के साथ सभी नए निर्देश व आदेश भी जनता को सुलभ उपलब्ध थे। लेकिन अब यह व्यवस्था बंद कर दी गई है। जिससे जनता को नए कंटेनमेंट जोन की जानकारी भी नहीं मिल पा रही।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *