जोधपुर.
जिले की चाखू थाना पुलिस ने ढाढरवाला गांव में दोहरे हत्याकाण्ड के मामले में फरार एक और आरोपी को बीकानेर जिले में भैलू गांव से गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि गत वर्ष 30 अक्टूबर को ढाढरवाला गांव में आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया था। गाड़ी चढ़ाकर लक्ष्मणदान व मगदान की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में प्रभुदान की तरफ से ओमदान व 15-20 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। ढाढरवाला गांव निवासी भंवरदान फरार चल रहा था। थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल दिनेश, वासुदेव, जीवनराम, शैतानाराम व अनोपाराम ने तलाश के बाद बीकानेर जिले में भैलू से भंवरदान (58) पुत्र रूघनाथदान चारण को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब तक ग्यारह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। अन्य के बारे में जांच की जा रही है।
Source: Jodhpur