जोधपुर.
बासनी थाना पुलिस ने एम्स पार्र्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर रविवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। उससे अन्य वाहन चोरियों के बारे में जांच की जा रही है।
थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि तिंवरी निवासी गोपालसिंह पुत्र रूपसिंह गत 27 मार्च की शाम एम्स आया था और एम्स की पार्र्किंग में मोटरसाइकिल खड़ी की थी। रातभर एम्स में रहने के बाद वह दूसरे दिन सुबह एम्स पार्र्किंग पहुंचा तो मोटरसाइकिल गायब थी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करने के बाद तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। फुटेज व पूर्व में वाहन चोरी के आरोपियों की फोटो से मिलान कर उसकी पहचान की गई। तलाश के बाद एसआइ जेठाराम, एएसआइ रामनारायण, हेड कांस्टेबल तेजाराम, कैलाश राजपुरोहित व रघुवीरसिंह ने रविवार को बाड़मेर में कोतवाली थानान्तर्गत प्रजापति की पोल निवासी शांतिलाल (49) पुत्र धनराज जैन को हिरासत में लिया। पूछताछ में वारदात स्वीकारने पर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि वह पांव का इलाज कराने के बहाने एम्स आता है।
Source: Jodhpur