जोधपुर.
भीलवाड़ा में पुलिस पर फायरिंग करने वालों की तलाश में ए श्रेणी की नाकाबंदी व संदिग्धों की तलाश के दौरान बिसलपुर व डांगियावास के अलग-अलग मकानों से संदिग्ध हालात में दो लग्जरी कारें व दो मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। कारों के इंजन व चैसिस नम्बर घिसे होने से डांगियावास थाना पुलिस ने जांच शुरू की।
थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि गत दस अप्रेल की रात भीलवाड़ा पुलिस पर फायरिंग करने वालों की तलाश में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाकर जिले में संदिग्धों के मकानों की तलाशी ली गई। बिसलपुर में गोयतों की ढाणी निवासी पुखराज पुत्र केसाराम बिश्नोई के घर की तलाशी ली गई, जहां से संदिग्ध हालात में दो लग्जरी कारें मिली। एक कार बिना नम्बर व आगे व पीछे लोहे के बम्पर लगे हुए थे। दोनों वाहनों के इंजन व चैसिस नम्बर भी घिसकर मिटाए हुए थे। एक कार में सिर्फ चालक व पास वाली सीट ही थी। बाकी सीटें खोल रखी थी। सीआरपीसी की धारा 102 के तहत दोनों कारें जब्त की गईं।
उधर, डांगियावास निवासी सुमेर पुत्र दुर्गाराम जाट के घर के बाहर संदिग्ध हालात में दो पावर बाइक मिली। इनकी स्वामित्व व दस्तावेज के बारे में संतोषजनक जवाब न मिलने पर दोनों बाइक जब्त की गईं।
Source: Jodhpur