बाड़मेर. नव संवत्सर के स्वागत में मंगलवार के बाड़मेर में विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के चौराहों को आकर्षक रूप से सजाया गया।
भाजपा पदाधिकारियों की ओर से शहर के अहिंसा सर्कल पर आमजन को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, प्रियंका चौधरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने विवेकानंद चौराहे पर राहगीरों को मोली बांधकर तिलक लगा मुंह मीठा कराया गया। जिला प्रभारी ओमप्रकाश मेहता, शाखा अध्यक्ष किशोर शर्मा, प्रांतीय महासचिव प्रदीप राठी, प्रांतीय वित्त सचिव धनराज व्यास, सलाहकार ताराचंद जाटोल आदि उपस्थित रहे।
इसी तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर ने स्वामी विवेकानंद सर्कल पर रंगोली बनाई तथा आमजन को तिलक लगाकर मुंह मीठा कर नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जोधपुर प्रांत सहमंत्री भोमसिंह सुंदरा, प्रांत छात्रा सहप्रमुख भारती माहेश्वरी, जिला सह संयोजक मनोहर भादरेश, सीमा जांगिड़, दिव्या भाटी, मीनाक्षी, सीमा सोलंकी, ललिता पवार, निरमा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source: Barmer News