चालान बनने लगे तो रात नौ बजे सड़क पर पसरा सन्नाटा
– रात नौ बजते ही हार्ट लाइन पर सिर्फ पुलिसकर्मी नजर आए
जोधपुर.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू रात्रिकालीन कफ्र्यू के दौरान मंगलवार रात नौ बजे नई सड़क से पावटा तक हार्ट लाइन पर सन्नाटा पसर गया।
उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि संक्रमण बढऩे के चलते गत दस अप्रेल से रात आठ से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कफ्र्यू लगाया गया था। इसके बावजूद दो दिन तक सड़कों पर आमजन की आवाजाही थम नहीं थी। पुलिस ने पावटा व नई सड़क चौराहे पर नाका लगाकर सघन कार्रवाई शुरू की। बगैर अति आवश्यक कार्य वाले वाहन चालकों के चालान बनाए गए। जिसका असर मंगलवार को नजर आया और रात नौ बजे तक नई सड़क से पावटा चौराहे पर सन्नाटा पसरने लगा। चौराहे पर सिर्फ पुलिसकर्मी ही नजर आए। अति आवश्यक कार्य वाले इक्का-दुक्का वाहनों की सड़कों पर आवाजाही रही।
Source: Jodhpur