जोधपुर। शहर में निरंतर बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच शहर की क़ानून एवं न्याय व्यवस्था मुस्तैदी से संभाल रहे पुलिसकर्मी पीडि़त मानवता की पुकार पर ब्लड बैंक में भी मोर्चा संभाल रहे हैं। जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह के विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया की शहर में प्लाज़्मा डोनेशन जनचेतना की मुहिम चलाई जा रही है। पुलिस लाइन के हवलदार मेजर शिवलाल विरठ एवं विनोद आचार्य की प्रेरणा तथा संचित निरीक्षक ईश्वरचंद पारीक के मार्गदर्शन में हैड कांस्टेबल देवाराम पटेल, कांस्टेबल दीपक कुमार चावंडिया, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल अनिल गुर्जर एवं सहायक उप निरीक्षक हिमांशु शर्मा प्लाज्मा डोनेट करने मथुरादास माथुर अस्प्तालाल ब्लड बैंक पहुंचे। जहाँं एंटीबॉडी टेस्ट के बाद हेड कांस्टेबल देवाराम, कांस्टेबल दीपक एवं हिमांशु शर्मा ने प्लाज्मा डोनेशन किया। विजय अरोड़ा ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोरोना से जंग जीते हुए 28 दिन हो चुके हों और 3 महीने से ज़्यादा न हुए हों अथवा जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाए 14 दिन हो चुके हों ऐसे सभी व्यक्ति कोरोना पीडि़त मानवता सेवार्थ अपना प्लाज़्मा डोनेट कर सकते हैं। एमडीएम ब्लड बैंक लैब तकनीशियन मोहम्मद तौसीफ़, राजेन्द्र चौधरी, सुशील हर्ष, हनवंत एवं निखिल ने प्लाज़्मा डोनेशन की प्रक्रिया में सहयोग किया।
सैन ने किया प्लाज्मा डोनेट
जोधपुर. मिशन जीवन रक्षा के तहत श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को पोजिटिव कोविड प्लाज्मा की जरूरत थी। मरीज के रिश्तेदार दो दिन से कोशिश कर रहे थे। परंतु व्यवस्था नही हो पाई। मरीज की जरूरत और प्लाज्मा सप्लाई के बढ़ते दबाव को देखते हुए उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक के लैब तकनीशियन अखिलेश सैन (जो की कोविड 19 में डयूटी कर रहे थे) को पता चलते ही डयूटी पूरी करके सम्पर्क किया और मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंच कर कोविड प्लाज्मा डोनेट किया।
Source: Jodhpur