जोधपुर.
बोरानाडा थानान्तर्गत चौपासनी बाइपास स्थित बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में मंगलवार को फिलीपींस के एक नागरिक का शव मिला। जांच के बाद पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया।
थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि फिलीपींस निवासी डेरियो अबेला कैबोरने यहां बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री शक्ति आर्ट इण्डस्ट्रीज में डेढ़ साल से प्रोडक्शन मैनेजर था। वो चौपासनी बाइपास पर डाली बाई मंदिर चौराहे के पास बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में रहता था। फैक्ट्री की गाड़ी मंगलवार सुबह उसे लेने के लिए फ्लैट पहुंची, लेकिन वो बाहर नहीं मिले। उसे फोन लगाया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। गाड़ी चालक ने फ्लैट के बाहर जाकर घंटी बजाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तब फैक्ट्री मालिक को सूचना दी गई। फ्लैट मालिक से दूसरी चाबी लाकर फ्लैट का दरवाजा खोला गया। अंदर पहुंचे तो कमरे में पलंग पर वह मृत मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। मृतक के परिजन व फिलीपींस दूतावास में सूचित किया गया। फैक्ट्री संचालक की तरफ से मर्ग दर्ज किया गया।
Source: Jodhpur