Posted on

बाड़मेर. कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों ने अब चिंता बढ़ा दी है। संक्रमितों की संख्या दोगुनी तक बढ़ रही है। बाड़मेर जिले में बुधवार को एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ और 199 संक्रमित मिले है। इनमें से 54 पॉजिटिव बाड़मेर शहर के हैं। वहीं एक संक्रमित की मौत के चलते यह आंकड़ा भी अब 90 तक पहुंच गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि बुधवार को एक्टिव केस बढ़कर 699 हो गए है। वहीं 157 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 11 मरीज कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर, 30 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 12 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है । संक्रमितों में 489 मरीज होम आइसोलेशन है। इस बीच 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
एक दिन में अब के सबसे ज्यादा पॉजिटिव
जिले में महामारी के दौर में अब तक का संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिले में एक दिन में 199 मरीज पहली वेव में भी नहंी आए थे। एक साथ संक्रमितों के आने से चिकित्सा अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं।
यहां मिले पॉजिटिव
बाड़मेर शहर से 54 केस, बालोतरा शहर से 12 , सरली, भाडखा, काऊखेडा, ढूंढा, जोगासर बायतु, जुंड बायतु, बाटाडू, कालेवा, भगवानपुरा, पाटौदी, शिवभाखरी, बालेरा, भादरेश, बोला, दुदावा, जालिपा, महाबार, सांवलोर, तारातरा, तारातरा मठ, लखवारा, नेतराड, अजाणियों की ढाणी, अरनियाली, बूल, चम्पाबेरी, धांधलावास, धोलानाडा, डूंगरी जालोर, गोरमानियो की ढाणी, खरडं, कोजा, मंगलसर धोरीमन्ना, नगर, नवातला राठौडान, पादरडंी, रोहिला पूर्व, सगरवाल, अकली, बरियाड़ा, कासरिया, कोटड़ा, मौखाब, नागड़दा, गडरारोड, एड सिणधरी, डऊकियों की ढाणी सिणधरी, भलखाडी, भानामगरा, भूका भगतसिंह, बिलासर, गादेसरा, गोलिया महेचान, कमठाई, खारा महेचान, कौशलू, नेहरों का बेरा, नोखडा, पालारिया, पीपराला, साडेंचा, सारणों का तला, महिलावास से 1-1 केस, रिफाइनरी पचपदरा, बायतु भोपजी, एमपीटी नागाणा, राणीगांव, उर्जा नगर, पोकरासर, गुडंामालानी, लोहारवा, उड़ासर, जुरडिया, चाडों की ढाणी, सिणधरी चौसीरा, पादरू, सिवाना से 2-2 केस, बायतु चिमनजी, बान्द्रा, चौहटन, शिव, होडू, समदडी से 3-3 केस, दुधू, सिणधरी से 4-4 केस, कोरणा, सिणधरी चारणान से 5-5 केस, जसोल से 6 केस पॉजिटिव मिले है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *