जोधपुर. राजस्थान पत्रिका के ‘पक्षी मित्र अभियानÓ सप्ताह का शुभारंभ शुक्रवार को जैनाचार्य जयानंद सूरीश्वर व संत कीर्ति विजय मसा व जैन संतों के सान्निध्य में गुलाबनगर जैन श्रीसंघ जोधपुर की ओर से पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाकर किया गया। जैनाचार्य जयानंद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनाकाल की विकट परिस्थिति में यदि कहीं से कोई रास्ता निकल सकता है तो केवल भगवान महावीर के सिद्धांत ही है। भगवान महावीर के अपरिग्रह का सिद्धांत हमें सिखाता है कि जितनी जरूरत हो उतना ही रखे और शेष समाज के दीन, असहाय व जरूरतमंदों को बांट दे। एक दूसरे से मैत्रीभाव और परस्पर सहयोग करके हम जीवन जीए और दूसरों को भी जीने दे। कोरोनाकाल में लोग घरों में कैद है ऐसे में सभी जैन संस्थाओं को सभी तरह के पशु, वन्यजीवों और पक्षियों की सेवा के लिए हर संभव सहयोग करना चाहिए। जीव दया के छोटे से कृत्य करने से स्वयं में शांति और खुशी महसूस करेंगे। उन्होंने भीषण गर्मी और कोरोना लॉकडाउन के कारण सभी जैनश्रीसंघ व संस्थाओं से जीवदया कार्यक्रम के माध्यम से परमात्मा महावीर को सश्रद्ध वन्दन अभिवंदन करने का आह्वान किया। संघ के गणपत सालेचा ने बताया कि महावीर जन्म कल्याणक व नवपद ओली आराधना की कड़ी में गुलाब नगर क्षेत्र में पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाकर नियमित देखरेख की जाएगी।
Source: Jodhpur