Posted on

बालोतरा. खेल हमें आपस में जोड़ते हैं। इनसे आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। जीवन में अनुशासन का गुण विकसित होता है। ओसवाल समाज बालोतरा अध्यक्ष रुपचंद सालेचा ने शनिवार रात नगर में आयोजित पांच दिवसीय आरजेपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से यह बात कही।

उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित खेल खेलें। कार्यक्रम अध्यक्ष जैन सोश्यल ग्रुप बालोतरा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल ने कहा कि इससे आपसी प्रेम व भाईचारा मजबूत होता है। युवा सामाजिक आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लें। विशिष्टि अतिथि सीईटीपी बालोतरा उपाध्यक्ष रमेश गोलेच्छा ने कहा कि युवा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लें।

रचनात्मक सोच से कार्य करें। इससे की अन्य लोगों से जुड़ाव हो व दूसरों को प्रेरणा मिले। प्रतियोगिता में विजेता राज रॉयल्स टीम व उप विजेता किरण किंग्स टीम रही। इन्हें पुररस्कृत किया गया। तनसुख नाहटा, कमलेश बांठिया, आनंद मेहता, नरेश सालेचा, विपुल भवानी, मोहित संगम, महेन्द्र गोलेच्छा,धनसुख चौपड़ा आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़े….

खेल हमें आगे बढऩे की देते प्रेरणा

– खारवाल प्रीमियर लीग सीजन – 4 क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

पचपदरा. कस्बे में खारवाल समाज की ओर से आयोजित खारवाल प्रीमियर लीग सीजन – 4 चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार शाम सम्पन्न हुई। समारोह मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, अध्यक्ष सरपंच विजयसिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें आपस में जोड़ते हैं। खेल आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं। अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए नियमित रूप से खेल खेलें।

प्रतियोगिता में 11 टीमों ने भाग लिया। निर्णायक मैच में सिंटू के शूरवीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए। सत्यवीर के शेर ने लक्ष्य का पीछा करते 9 विकेट से सिंटू के शूरवीर को हराकर खि़ताब पर कब्जा किया। विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से विक्रम दावरिया, बेस्ट फील्डर से दीपक दावरिया, मैन ऑफ द सीरीज विक्रम राठौड़, मैन ऑफ द मैच भावेश चौहान, बेस्ट बॉलर टिंवकल खारवाल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

दानदाताओं का बहुमान किया गया। इस अवसर पर सरपंच मण्डापुरा प्रेमप्रकाश भील, आनंद कुमार खारवाल, शेरसिंह, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, सोहन खारवाल, घनश्याम राठौड़, ओमप्रकाश नवरंग, मदनलाल सिसोदिया मौजूद थे। आयोजन कमेटी खारवाल समाज की तरफ से केपीएल कमेटी ने आभार ज्ञापित किया।

बुरहान का तला ने जीती सरदार पटेल क्रिकेट प्रतियोगिता

चौहटन. धनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रबासर में चल रही सरदार पटेल सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रविवार को बुरहान का तला ने मेजबान रबासर की टीम को 8 रन से हराकर ट्रॉफी जीती। समापन कार्यक्रम में व्याख्याता भेराराम चौधरी मुख्य अतिथि थे, वहीं अध्यक्षता लतीफ खान ने की।

अतिथियों ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफी तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व फाइनल मुकाबले में बुरहान का तला ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में 79 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में रबासर की टीम 71 रन ही बना पाई।

बुरहान का तला के खिलाड़ी अमी मोहम्मद को मैच व प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। समापन समारोह में ग्राम विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह, कनिष्ठ सहायक श्रवण कुमार, कलाराम, हिन्दूसिंह सहित कई जने उपस्थित थे।

माली समाज सुपर सिक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

– मथानिया की टीम विजेता, जैसलमेर उप विजेता
बालोतरा. नगर में संत लिखमाराम महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में माली समाज के युवाओं की ओर से आयोजित कबड्डी सीजन सिक्स प्रतियोगिता शनिवार रात सम्पन्न हुई।

संत नरसिंहदास के सान्निध्य में प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष नगर परिषद उप सभापति राधेश्याम माली ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है। प्रतियोगिता में विजेता मथानिया माली समाज व उप विजेता जैसलमेर माली समाज टीम को नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष डेजर्ट ट्रेडिशनल आर्ट सेंटर बालोतरा अशोक कच्छवाह, नरपत कच्छवाह, गणपत पंवार, मोहन चौधरी, रावत चौहान, श्रवण सुंदेशा, भाजपा नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, मानवाधिकार आयोग प्रदेश सचिव मनोहर परिहार उपस्थित थे।

निर्णायक की भूमिका जसराज पालीवाल, विजयसिंह सोढ़ा, प्रहलाद चौधरी, लिखमाराम, चौखाराम, दिनेश गहलोत, विकास परिहार, नरेंद्र गहलोत ने निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में राधेश्याम गहलोत, सुरेश, सोहन पंवार, मुकेश पंवार, पवन गहलोत, भरत पंवार आदि ने सहयोग दिया

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *