Posted on

जोधपुर। कोरोना संक्रमण से पार पाने के लिए जिला प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध करवाने भी शुरू कर दिए हैं। पहले चरण में 110 नए नर्सिंग कर्मचारी उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा 50 से 70 जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक भी अस्पतालों को उपलब्ध करवाने की कवायद चल रही है।

जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह के मुताबिक विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों से निकले युवाओं को चिह्नित करके अस्थाई तौर पर भर्ती किया गया है। ऐसे ही ११० नर्सिंग कर्मी मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में सेवाएं देंगे। इसी तरह एमबीबीएस कर चुके चिकित्सकों को भी जूनियर रेजिडेंट के रूप में चयन कर अस्पतालों को इनकी सेवाएं मुहैया करवाई जाएगी।
हेल्प डेस्क करेगी मदद

महात्मा गांधी अस्पताल व मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे लोगों की मदद के लिए हैल्प डेस्क स्थापित की जा रही है। दोनों अस्पतालों में टेंट लगाकर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को सूचनाएं मुहैया करवाई जाएगी। साथ ही इन पर लगातार उद्घोषणाएं कर एम्बुलेंस आदि की उपलब्धता की जानकारी भी दी जाएगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *