Posted on

जोधपुर. कोविड संकटकाल में आम जनता को सुलभ चिकित्सा परामर्श देने के लिए राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान में पूर्व जेडीए अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी के संयोजन व सेवाभावी लोगों के सहयोग से जोधपुर के चिकित्सा विशेषज्ञ के साथ ऑनलाइन फोन मोबाइल, वाट्सएप और वीडियो कॉल के जरिए नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श सेवाएं शुरू की। इस सेवा के तहत डॉक्टर्स की एक सूची जारी की गई है। जिसमें सैकड़ों पीडि़त मरीजों ने विभिन्न डॉक्टर्स से निर्धारित समय में नि:शुल्क परामर्श लिया। डॉक्टर्स कि सूची ऑनलाइन भी जारी की गई है । प्रभारी डॉ हेमसिंह गहलोत से मोबाइल 9413637961 पर बात करके विस्तृत जानकारी भी ले सकते हैं।

आवश्यक उपकरणों का टोटा, मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर निवेदन

मण्डोर क्षेत्र के प्रमुख अस्पताल शिवराम नाथूजी टाक अस्पताल, नयापुरा, मण्डोर में आमजन हो रही समस्याओ के समाधान एव आवश्यक उपकरणों की शीघ्र आपूर्ति के सम्बन्ध में ऑनलाइन कैम्प संयोजक पूर्व जेडीए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी ने राज्य के मुख्यमत्री को पत्र लिख कर निवेदन किया है । पत्र में बताया कि अस्पताल में अति आवश्यक उपकरण ऑक्सीजन रेगुलेटर की कमी होने से मरीजो को भर्ती नहीं कर पा रहे है साथ ही अस्पताल के मुख्यमन्त्री नि:शुल्क दवा काउन्टर पर, वीटीएम टेबलेट किट व डॉक्सीसाइक्लिन टेबलेट्स आदि उपलब्ध नहीं होने से मरीजो को बहुत परेशानी हो रही है। जबकि क्षेत्र में प्रतिदिन 4 से 5 लोगो की अकाल मौत कोरोना से हो रही है। शुक्रवार को समस्याओ के निस्तारण के लिए जोधपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलवन्त मांडा ने विजिट कर समस्याओ का जायजा भी लिया ।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *