जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने क्राइम स्पेशन टीम (सीएसटी) की सूचना पर थाने के सामने रविवार को पावर बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार कर 150 ग्राम स्मैक जब्त की। वह स्मैक बेचने की फिराक में था।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि पावर बाइक सवार एक युवक के पास मादक पदार्थ होने व बेचने की फिराक में कुड़ी भगतासनी हाउसिंग की तरफ आने की सूचना मिली। सीएसटी प्रभारी अनिल यादव व हेड कांस्टेबल गंगासिंह की सूचना पर थाने के सामने नाकाबंदी कराई गई। इतने में पावर बाइक सवार एक युवक वहां आया तो पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन युवक बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस घेराबंदी कर फिटकासनी निवासी राकेश बाबल पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पेंट की जेब में 150 ग्राम स्मैक व छोटा इलेक्ट्रोनिक तराजू जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर राकेश को गिरफ्तार किया गया। बाइक भी जब्त की गई।
Source: Jodhpur