जोधपुर.
बोरानाडा थानान्तर्गत पाल गांव में पशु मेला रोड पर गणेश विहार स्थित मकान में एक महिला की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। पति, सास व ससुर पर जहर खिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया।
थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि गणेश विहार निवासी हेमलता पत्नी जयप्रकाश सुथार की जहर से मृत्यु हुई है। नागौर जिले में खींवसर तहसील के आचीणा गांव निवासी पिता धन्नाराम पुत्र रावतराम सुथार की तरफ से पति, सास भीखीदेवी व ससुर डूंगरराम सुथार के खिलाफ दहेज के लिए तंग व प्रताडि़त और जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंपा गया।पिता का आरोप है कि आठ साल पहले हेमलता की शादी जयप्रकाश से हुई थी। शादी के दो-तीन वर्ष बाद दहेज के लिए तंग व परेशान किया जाने लगा। साथ ही मारपीट भी करने लगे थे। आरोप है कि इसी के चलते हेमलता को जहर देकर मार दिया गया।
Source: Jodhpur