सेड़वा पत्रिका . उपखंड मुख्यालय तहसील के सामने परिसर के सामने केबिन में आग लगने से आधा दर्जन केबिन जल गईं।जानकारी के अनुसार केबिन में तकरीबन 6 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगीं। इस कारण केबिन में रखा सारा सामान जल गया। प्रशासन ने पुलिस व ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पाया। आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है।
शॉर्ट सर्किट से शोरूम में आग लगी
बालोतरा पत्रिका . मंगलवार को नगर के एक इलेक्ट्रोलिक बाइक शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हुआ।
फरसाराम प्रजापत ने बताया कि जसोल रोड बालोतरा स्थित गणेश टावर में उसका इलेक्ट्रोलिक बाइक शोरूम है। वह दुकान के बाहर बैठा था। करीब १२.३० बजे शॉर्ट सर्किट से शोरूम में आग लगने से धुंआ उठता हुआ नजर आया।
शटर खोल कर देखा तो अंदर आग लग रही थी। उसने व आस पास के लोगों ने इसे बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग को पुरी तरह से बुझाया। इस घटना में एक बाइक पूरी जल गई। दूसरी बाइक का कुछ भाग जला।
इसके अलावा शोरूम में अन्य सामान जला। इससे उसे करीब २ लाख रुपए का नुकसान हुआ।
Source: Barmer News