सिणधरी. उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने सीएससी सिणधरी का निरीक्षण कर कोविड प्रबंधों की जानकारी ली। चौधरी ने चिकित्सा एवं प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे में चिन्हित किए गए आईएलआई लक्षणों वाले व्यक्तियों को प्रभावी एवं त्वरित मेडिकल वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्व मंत्री ने सिणधरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए निष्क्रमणिय पशुपालक राजकीय उच्च माध्यमिक आवासीय विद्यालय जेतेश्वर धाम सिणधरी में 50 बेड का कोविड कटेशन सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया। राजस्व मंत्री निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरण करने में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
सिणधरी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बंधु व एसपी आनंद शर्मा ने सिणधरी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना हालातों पर समीक्षा बैठक ली।
कलक्टर ने कहा कि क्वारंटाइन की पालना नहीं करने वाले मरीजों को संस्थागत क्वारेंटाइन भेजें ओर समझाइश की जाए। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि पुलिस बाहर घूमने वाले लोगों को सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करवाएं।
Source: Barmer News